Ayodhya Airport: कितने करोड़ में बना, क्या है नाम और खासियत| All About Ayodhya Airport| GoodReturns

2023-12-29 7

अयोध्या में भव्य Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. हालांकि अब इस एयरपोर्ट का नाम Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham होगा. उद्घाटन के ठीक पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम जंक्शन किया गया.

#ayodhya #rammandir #pmmodi

#pmmodiinayodhya #ayodhyaairport


~HT.97~PR.147~ED.148~